Gorakhpur News: 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में पहली बार बजेगी शहनाई, जानें शुभ कार्य का गोरखपुरिया कनेक्शन

Gorakhpur News: राष्ट्रपति भवन में पहली बार शहनाई बजेगी। 12 फरवरी को होने वाली शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मूल रूप से देवरिया के रहने वाले अवनीश की शादी पूनम से होगी।;

Update:2025-02-08 08:40 IST

Gorakhpur News: (Photo Social Media)

Gorakhpur News: राष्ट्रपति भवन में पहली बार शहनाई बजेगी। 12 फरवरी को होने वाली शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मूल रूप से देवरिया के रहने वाले अवनीश की शादी पूनम से होगी। देवरिया के ही पुरोहित पंडित राजेश मिश्रा मंत्रोच्चार के बीच शादी की रस्मों को पूरा करेंगे। अवनीश का पूरा परिवार फिलहाल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहता है। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। राष्ट्रपति भवन में पहली बार बजने जा रही शहनाई में गोरखपुर-देवरिया व आसपास के 94 बाराती स्वर्णिम पल के साक्षी बनेंगे।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले अनिल तिवारी के पुत्र अवनीश सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शादी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के साथ 12 फरवरी को होनी है। पूनम मध्य प्रदेश के शिवपुरी के श्रीराम कालोनी के रहने वाले नवोदय विद्यालय में अधीक्षक के पद पर कार्यरत रघुवीर की बेटी हैं। शादी की यह रस्म 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन परिसर में होनी है। इसे लेकर रिश्तेदारों के साथ ही पुरोहितों को भी न्योता भेजा जा चुका है।

पुरोहित तय, देवरिया से शादी की रस्मों को पूरा करने जाएंगे

दुल्हा बनने वाले अवनीश तिवारी अपने दो भाइयों में छोटे है। उनके बड़े भाई सौरभ तिवारी भी नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर है। अवनीश के पिता अनिल तिवारी दार्जीलिंग में एक चाय कारखाना में जीएम के पद पर कार्यरत हैं। अवनीश की प्रारंभिक शिक्षा दार्जीलिंग में हुई है। पूरा परिवार दार्जीलिंग सहित गोरखपुर के नंदानगर में रहता है। इन लोगों का बड़कागांव में भी आना-जाना लगा रहता है। वर पक्ष से भटनी क्षेत्र के रानीघाट के रहने वाले पुरोहित राजेश मिश्र विधि-विधान से शादी की रस्म पूरी कराएंगे। पंडित राजेश मिश्र ने बताया कि शादी कराने का आमंत्रण उन्हें करीब ढाई महीने पहले दूल्हे के पिता अनिल तिवारी द्वारा मिला था। 9 फरवरी को वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां राष्ट्रपति भवन में 11 को तिलक का कार्यक्रम है। 12 फरवरी को हल्दी व शादी का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

------------------------

Tags:    

Similar News