राज्यपाल ने लोंगो को कुम्भ में आने का दिया निमंत्रण

वहीं बैसवारा कालेज के स्वर्ण जयंती समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान राज्यपाल राम नाईक ने कुम्भ समिति का अध्यक्ष होने के नाते लोंगो को कुम्भ में आने का निमंत्रण दिया साथ ही कुम्भ की तीन विशेषताएं भी बताई।;

Update:2019-01-15 19:20 IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज रायबरेली के लालगंज स्थित बैसवारा डिग्री कालेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए जंहा पर स्कूल के छात्रों ने उनके स्वागत में गीत गाए और अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने रानी दिलराज कुवांरी की मूर्ति का अनावरण किया।

ये भी पढ़ें— दिनेश शर्मा ने दी मायावती-डिंपल को जन्मदिन की बधाई, सपा-बसपा-कांग्रेस तीनों पर बरसे

वहीं बैसवारा कालेज के स्वर्ण जयंती समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान राज्यपाल राम नाईक ने कुम्भ समिति का अध्यक्ष होने के नाते लोंगो को कुम्भ में आने का निमंत्रण दिया साथ ही कुम्भ की तीन विशेषताएं भी बताई।

ये भी पढ़ें— बंगाल में बिगड़ा बीजेपी का खेल! SC से नहीं मिली रथयात्रा निकालने की अनुमति

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रयासों ने कुम्भ को दिव्य कुंभ बना दिया है। इसके अलावा एक बयान में कहा कि पिछली और वर्तमान दोनो सरकारें मेरे द्वारा ही नियुक्त की गई है, यहां कानून व्यवस्था पर कुछ काम हुआ है। इसके बावजूद व्यवस्था में और सुधार तथा काम करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें— कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल! दो विधायकों ने वापस लिया समर्थन

Tags:    

Similar News