OMG! नागिन से बचाने के लिए युवक की सुरक्षा में लगाए गए बंदूकधारी और लठैत
नागिन के बदले की दास्तान अभी तक तो आपने कहानियों में ही सुनी होगी । लेकिन आज हम आपको नागिन के बदले की ऐसी हकीकत बताएँगे जिसे सुनकर और देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यूपी के शाहजहांपुर में अपने नाग की मौत का बदला लेने के लिए एक
शाहजहांपुर: नागिन के बदले की दास्तान अभी तक तो आपने कहानियों में ही सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको नागिन के बदले की ऐसी हकीकत बताएंगे जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यूपी के शाहजहांपुर में अपने नाग की मौत का बदला लेने के लिए एक नागिन खूंखार बन गई है और नाग को मारने वाले युवक को अब तक चार बार डंस चुकी है । अपने बेटे को नागिन से बचाने के लिए युवक के पिता ने नागिन पर 5000 का इनाम घोषित किया है। इतना ही नहीं नागिन से बचाने के लिए युवक की सुरक्षा में बंदूकधारी और कई लठैत भी तैनात किए गए हैं।
- बन्दूकों और लाठियों से युवक की ये सुरक्षा किसी बदमाश या डकैतों के लिए नही बल्कि नागिन के हमले से बचाने के लिए की जा रही है।
- एक खूंखार एक महीने में इसे 4 बार काट चुकी है और युवक को हर हाल में मार देना चाहती है।
क्या है पूरा मामला?
- थाना निगोही के खिरिया पश्चिम गांव के रहने वाले ब्रजभान सिंह ने नवम्बर 2016 में मिलन कर रहे एक नाग को लाठी से मार डाला था। जिसके बाद नागिन ने 10 मिनट के बाद ही ब्रजभान सिंह को डंस लिया।
- तबसे अबतक वो नागिन ब्रजभान को 4 बार डंस चुकी है। हर बार देसी तरीके से उसको बचा लिया जाता है।
- सांप के डर से युवक ज्यादातर बिस्तर पर ही लेटा रहता है और उसके चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा बनाया गया है जिसमें बन्दूकधारी और लठैत हर वक्त उसकी पहरीदारी करते रहते है।
- सबको डर है कि नागिन उसको डंस ना ले।
बरजभान के पिता सुखेन्द्र सिंह का कहना है कि पूरा परिवार पिछले कई दिनों से नागिन के खौफ से परेशान है जिसके लिए 24 घंटे सुरक्षा में लगे लोगों को जागना पड़ता है।
- गांव के बुजुर्गों की माने तो अगर नाग-नागिन में से अगर कोई नाग को मार दे तो नागिन हर हाल में बदला लेती है।
- हालांकि ये कहानी अभी तक फिल्मों में देखी या फिर कहानियों में ही कही जाती है। लेकिन नागिन के बदले की ये कहानी बिल्कुल असली है और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सीएमओ के मुताबिक नाग को मार दो और नागिन उसका बदला लें ये फिल्मों और कहानियों मे ही देखा गया है। असल मे ऐसा कुछ भी नही है। बरजभान को चार बार सांप ने काटा है इसलिए उसकी आंखो के सामने हर वक्त सांप ही रहता है। ये सिर्फ अंधविश्वास है और कुछ नही।