Hapur News: एसपी ने बाबूगढ़ थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
Hapur News: एसपी ने अभिलेखों को और अधिक अपडेट करने के साथ साथ लंबित विवेचनाओं का गुणवक्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।;
Hapur News (Photo Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह बृहस्पतिवार को थाना बाबूगढ़ पहुंचे। उन्होंने अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की समीक्षा, हथियारों एवं संसाधनों की स्थिति, पुलिसकर्मियों की दक्षता, थाने की साफ सफाई, सभी रजिस्टरों का वार्षिक निरीक्षण किया।
एसपी ने परखी थाने की व्यवस्था
एसपी ने अभिलेखों को और अधिक अपडेट करने के साथ साथ लंबित विवेचनाओं का गुणवक्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुंडा, हिस्ट्रीशिटर, गैंगस्टर पर विशेष निगाह रखी जाए। जिला बदर अपराधी जिला बदर की अवधि में जनपद में न आए इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाली शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारण करें, इसके साथ ही शिकायतकर्ताओं के बेहतर व्यवहार किया जाए। महिला अपराध से संबंधित लंबित मामलों का तेजी से निस्तारण किया जाए। साबर हेल्प डेस्क को मजबूत करने समेत अनेक निर्देश दिए।संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी गश्त करने और गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर अभिलेख रखरखाव संबंधी दिशा निर्देश दिए गए. वहीं, पुलिस बल को डयूटी के दौरान निर्धारित वेशभूषा धारण कर गुड टर्नआउट में रहने और थाने पर पहुंचने वाले आवेदकों को गंभीरता से सुन उनकी शिकायतों का विधिपूर्वक निराकरण करने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने चोरी गए वाहनों की अधिक से अधिक बरामदगी,बीट सूचनाएं अंकित करने, ऑनलाइन वेरिफिकेशन, लबित विवेचनाओं को त्वरित निस्तारण, थाना परिसर के आस-पास साफ सफाई रखने, आईजीआरएस व ऑनलाइन शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर जोर दिया।
यह पुलिस कर्मी रहे मौजूद
इस अवसर पर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता समेत अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।