Hapur News: हथियारों से लैस आरोपियों नें किया हमला, पिता- पुत्र घायल, मुकदमा दर्ज
Hapur News: हापुड़ देहात क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर पहले से ही घात लगाए बैठे हथियारों से लैस कुछ आरोपियों ने गांव पटना मुरादपुर के पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया।;
Hapur News ( Pic- Social- Media)
Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर पहले से ही घात लगाए बैठे हथियारों से लैस कुछ आरोपियों ने गांव पटना मुरादपुर के पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हासिम नें कराया नौ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव पटना मुरादपुर के हासिम ने नौ फरवरी की शाम को पीड़ित के पिता इस्लामुद्दीन व भाई गांव में अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते मे पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही अफसर, गुलजार,अफजाल, मेहताब, अलताफ, इनायत व शब्बीर ने पिता व भाई को रोक लिया। विरोध पर गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इसी बीच आरोपियों ने हत्या के इरादे से पिता व भाई पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पिता व भाई दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए और बेहोश हो गए।विवाद होता देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें आता देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पर पीड़ित परिजन संग मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से पीड़ित ने घायालावस्था में पिता व भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस सबंध में थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया की मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।