Hapur News: बेशकीमती सागौन की लकड़ी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Hapur News: इस शातिर गिरोह ने दोनों थाना क्षेत्र में सागौन के पेड़ काटकर वारदात को अंजाम दिया था।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-19 17:15 IST

Hapur News Today Beshkimati Saagun Ki Lakdi Ke Saath Chaar Taskar Girftaar

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में रात के अंधेरा का फायदा उठाकर बेशकीमती पेड़ सागौन का तस्करी करने वाले तस्करों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया हैं। जिसमें चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस शातिर गिरोह ने दोनों थाना क्षेत्र में सागौन के पेड़ काटकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तस्करो के कब्जे से लाखों रूपये की क़ीमत की लकड़ी सहित नकदी को बरामद किया हैं।

लकड़ी लोड कर बेचने जा रहें थें तस्कर

दरअसल, सिम्भावली थाना प्रभारी को बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिलीं कि जंगल में वनों की कटाई हो रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवादा नहर पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जैसे ही तस्करो की गाड़ी टाटा पिकअप को नजदीक आता देखा तो रोकने का प्रयास किया। तस्करो ने पुलिस को सामने देख गाड़ी की गति को तेज कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर तस्करो को दबोच लिया। पुलिस ने ज़ब गाड़ी की तलाशी लीं तो देखा बेसकीमती सागौन की लड़की मौजूद थी। पुलिस ने चारों तस्करो को हिरासत में लेकर ज़ब पूछताछ की तो आरोपियों ने थाना सिम्भावली और थाना बाबूगढ में पेड़ काटकर लकड़ियों के कटान की बात कबूल की हैं।

एएसपी ने किया खुलासा

इस मामले एएसपी विनीत भटनागर ने खुलासा करते हुए बताया कि, गिरफ्तार आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के तस्कर हैं। जों की रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सागौन के पेड़ का कटान कर लाखों रूपये की बेस कीमती लड़की बेचकर आपस में बाट लेते थें। तस्करो ने पूछताछ में अपना नाम शकील पुत्र मोहम्मद समी, रहिस पुत्र फकरूद्दीन, नाजिम पुत्र मोहम्मद समी, माजिद पुत्र काला सभी आरोपी जनपद बिजनौर के रहने बाले हैं। तस्करो से शत प्रतिशत सागौन की लकड़ी क़ीमत 12 लाख रूपये, चार हजार पांच सौ रूपये की नकदी, एक तमँचा, दो आरी मय ब्लेंड, घटना में प्रयुक्त टाटा पिकअप गाड़ी को बरामद किया हैं। इन सभी आरोपियों पर जनपद के तीन थानों में मुकदमे दर्ज हैं

Tags:    

Similar News