Hapur News: घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला, चार लोग घायल,मारपीट का वीडियो वायरल

Hapur News: आरोपियों ने पीड़िता व उसके पति अनीस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर शराबा होता देखकर पीड़िता की पुत्रियां मौके पर पहुंची और बीच-बचाव का प्रयास किया।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-19 10:53 IST

Hapur News: यूपी कै जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला चमरी में लाठी-डंडों से लैस कुछ ने घर में घुसकर दंपती व उनकी दो पुत्रियों पर हमला कर दिया। हमले में चारो लोग घायल हो गए। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।मामले में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पीड़ित परिवार की जुबानी

पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका परिवार मोहल्ला चमरी में रहता हैं। जायदा ने बताया कि मंगलवार की शाम पीड़ित परिवार अपने घर पर मौजूद था। इसी बीच गांव के करीब 12 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। विरोध पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इसी बीच आरोपियों ने पीड़िता व उसके पति अनीस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर शराबा होता देखकर पीड़िता की पुत्रियां मौके पर पहुंची और बीच-बचाव का प्रयास किया।

इससे गुस्साए आरोपियों ने दोनों पुत्रियों पर भी हमला कर दिया। हमले में दंपती व उनकी दो पुत्रियां घायल हो गई। इसी बीच गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पीड़िता ने डायल-112 पर काल कर दी। इसके बाद लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पीड़िता कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। 

वायरल वीडियो की जाँच में जुटी पुलिस

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है।वायरल वीडियो की जाँच की जा रही हैं। जों भी दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News