Hapur News: चोरों ने स्कूल पर बोला धावा, नकदी सहित अहम दस्तावेज किए चोरी

Hapur News:हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव भदस्याना में स्थित श्री शिव शिक्षा जू.हाई स्कूल चोरी की घटना होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-03-19 13:47 IST

Hapur News

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव भदस्याना में स्थित श्री शिव शिक्षा जू.हाई स्कूल चोरी की घटना होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।चोरों ने स्कूल में रखे कई अहम दस्तावेजों को अलमारी से निकालकर हाथ साफ किया है और कुछ दस्तावेजों में आग लगाकर स्कुल से नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर लिया।स्कुल संचालक ने थाने में चोरी की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने चोरी की तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

स्कूल संचालक ने दी तहरीर

दरअसल, चोरी की यह वारदात थाना बहादुरगढ इलाके के गांव भदस्याना में स्थित श्री शिव शिक्षा जू.हाई स्कुल में हुई। जहाँ मंगलवार को चोरों ने स्कुल में धावा बोल दिया।स्कुल संचालक गांव लहड़रा निवासी नरेंद्र सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि, उन्हें सुबह फोन के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी। कि स्कुल के ताले टूटे हुए हैं। ज़ब मैंने स्कुल में जाकर देखा तो पाया स्कुल के ताले टूटे हुए थें और कुछ सामान और कागजात बिखरे पड़े थें। वही कुछ कागजातों में चोरों द्वारा आग लगाई हुई थी। गहनता से ज़ब देखा तो स्कुल मान्यता फ़ाइल व समिति फ़ाइल, प्रवेश पंजिका, उपस्थिति रजिस्टर, प्रवेश फ़ाइल, एवम अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, फायर सिलेंडर, बैटरा व कुछ नकद धनराशि करीब पांच हजार रूपये, चैक बुक सहित पास बुक गायब थें। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण किया व आवश्यक जानकारी एकत्र की हैं।जिसको लेकर पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।

क्या बोली गढ सर्किल सीओ

इस सबंध में गढ सर्किल सीओ स्तुति सिंह का कहना हैं कि, स्कुल संचालक द्वारा थाने में तहरीर दी गई हैं। तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द चोरों की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News