Hapur News: प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से धोखाधडी, मुकदमा दर्ज
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी रानी देवी से मोहल्ला हर्ष विहार में प्लॉट बेचने के नाम कुछ लोगों ने 2.30 लाख रुपये हड़प लिए।;
Hapur News Today Woman Cheated in the Name of Selling Plot Case Registered
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी रानी देवी से मोहल्ला हर्ष विहार में प्लॉट बेचने के नाम कुछ लोगों ने 2.30 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने इसको लेकर एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने दपंती समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
एसपी ने दिए मुकदमे के आदेश
पीड़िता रानी देवी ने बताया कि रोहताश व उसकी पत्नी रजनी, रीनू निवासी गांव अयादनगर को लेकर उनके घर आए थे। इस दौरान आरोपी दपंती ने रीनू के पुत्र को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती होने व इन्हें पांच लाख रुपये की बहुत जरुरत थी। अस्पताल का बिल चुकाने की बात उनसे कही थी। उन्होंने उनके पास दो लाख रुपये होने व गारंटी क्या होगी की बात आरोपियों से कही थी। इस पर आरोपियों ने रीनू के मोहल्ला हर्ष विहार स्थित सौ वर्ग प्लॉट के बैनामे का इकरारनामा करने की बात उनसे कही थी। उनके व आरोपियों के बीच प्लॉट का सौदा 2.90 लाख रुपये तय हुआ था। 27 जनवरी 2023 को उन्होंने बैंक ऑफ बडौदा हापुड़ शाखा का चेक 1.50 लाख व 24 जनवरी 2023 को 80 हजार रुपये का चेक आरोपियों को बतौर बयाने के रूप में दे दिए थे।
शेष 60 हजार रुपये रजिस्ट्री बैनामे पर आरोपियों को दिए जाना तय हुआ था। 27 जनवरी को धोखाधड़ी से आरोपियों ने किसी ओर की जमीन का इकरारनामा उन्हें कर दिया था। रुपये मांगने पर आरोपी रीनू अपने भाई रिंकू, संजीता व उसके पुत्र अभिषेक से उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिला रही है।जिसको लेकर एसपी का यहां शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।
नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस सबंध में थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि एसपी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। मामले में जाँच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।