Hapur news: मौत की सवारी! जान जोखिम में फिर भी सफर की है मजबूरी

Hapur News: वीडियो में साफ दिख रहा है।कि इस बस की छत पर यात्री बैठकर यात्रा कर रहे हैं।ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के साथ ही यात्री अपनी जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-18 20:29 IST

Hapur News (Image From Social Media) 

Hapur news:- यूपी के जनपद हापुड़ में जहां एक तरफ शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का आए दिन चालान कट रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ हाइवे से निकलने वाली प्राइवेट बसों पर ट्रैफिक विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। बस स्टैंड से निकलने वाली बसों की क्या स्थिति है, यह बात एक वायरल वीडियो में सामने आ गई. वीडियो में साफ दिख रहा है।कि इस बस की छत पर यात्री बैठकर यात्रा कर रहे हैं।ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के साथ ही यात्री अपनी जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

यह था वायरल वीडियो

यह वायरल वीडियो जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे -9 के अल्लाहबक्सपुर टोल प्लाजा का बताया जा रहा हैं। "X" पर यूजर पंकज त्यागी नें हापुड़ पुलिस को टैग करते हुए वीडियो वायरल किया हैं।

जिसमें यूजर नें लिखा कि "डग्गामार बसों की छतो पर बैठकर यात्री कर रहें सफर, हादसे की आशंका, बस माफिया लोंगो की जान को खतरे में डालकर छत पर बैठ कर वसूल रहें मोठा किराया, वायरल वीडियो ब्रजघाट टोल की हैं"वही

जनपद में परिवहन विभाग की बसों के साथ ही कई प्राइवेट बसें भी चलती हैं।यहां से निकलने वाली प्राइवेट बसें यात्रियों को ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाती हैं। अधिकतर प्राइवेट बसें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती हुए सड़क पर दौड़ती हैं। जनपद के दिल्ली-लख़नऊ नेशनल हाइवे 9 पर और अन्य मार्गो पर जाने वाली सड़कों पर अक्सर यह नजारा देखने को मिल जाता है।

ट्रैफिक विभाग नहीं दिख रहा मुस्तैद

ट्रैफिक जिम्मेदारी देख रहे अधिकारी शहर में चल रही छोटी गाड़ियों के चालान तो आए दिन काटते रहते हैं। लेकिन, ऐसी प्राइवेट बसों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है। प्राइवेट बसों द्वारा की जा रही ओवरलोडिंग एक तरफ जहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है तो वहीं यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ भी है।

क्या बोले यातायात प्रभारी

इस सबंध में यातायात पुलिस के टीआई छवि राम नें बताया कि, समय-समय अभियान चलाकर हाइवे पर चेकिंग चलाकर कार्यवाही की जाती हैं। वायरल वीडियो को सज्ञान में लेकर यातायात पुलिस नें बस का दस हजार रुपए का चालान किया है।वही उन्होंने ऐसे वाहन मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि ओवरलोड करके सवारियों को ना बैठायें , यदि ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएग।

Tags:    

Similar News