Hapur News: तीन दोस्तों का शौक देख चौक गए पुलिसकर्मी, आखिर क्या हैं मामला...

Hapur News: बुलेट बाइक का शौक पूरे करने के लिए तीन दोस्तों की एक टोली बन गई वाहन चोर...;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-19 19:57 IST

Hapur News Today To Fulfill Their Passion For Bullet Bikes A Gang of Three Friends Became Vehicle Thieves

Hapur News: बुलेट बाइक का शौक पूरे करने के लिए तीन दोस्तों की एक टोली बन गई वाहन चोर। तीनों राह चलते लोगों को बुलेट बाइक पर रोज चलाते देखते थें। तीनों ने मिलकर मन बनाया की अब बुलेट पर सवार होकर ही सड़कों पर मौज मस्ती करेंगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक चोरी की बुलेट बाइक बरामद की गई है।

यह था पूरा प्रकरण

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना हापुड़ देहात परिसर में 16 मार्च को मुकदमों में दर्ज एमवीएक्ट और लावारिस वाहनों की गिनती की थी। गिनती करने में एक बुलेट परिसर में नजर नही आई। तो जाँच में पाया गया कि 207 एमवी एक्ट में 30 दिसंबर 2024 को जीडी नंबर 53 में दाखिल नीले रंग की बुलेट up 85 ax 6070 थाना परिसर से चोरी हो चुकी थी। जिसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कप मच गया था। थाना प्रभारी द्वारा परिसर में लगें सीसीटीवी फुटेज ख़गालने में देखा की दो युवक 12 मार्च को थाना परिसर में ख़डी बाइक चोरी करते नजर आ रहें थें। जिसको लेकर पुलिस की टीम लगाई गई थी।

पूछताछ में क्या बोले वाहन चोर

इस सबंध में सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज बालियान की टीम द्वारा मंसूरपुर कट के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि थाना परिसर से चोरी हुई बुलेट पर तीन युवक सवार होकर मंसूरपुर कट की तरफ आ रहें हैं।जैसे ही बुलेट पर सवार युवक वाहन चेकिंग कर रहें पुलिस कर्मियी के नजदीक पहुँचे तो बुलेट को छोड़कर भागने लगें। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बुलेट बाइक चोरी करने की बात कबूल की।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इशान्त पुत्र बंटी सिंह निवासी मोहल्ला हरिद्वारी नगर थाना नगर कोतवाली और भारत पुत्र मुकेश कुमार निवासी मोहल्ला छत्ता कस्बा थाना धौलाना बताया हैं। जिसमें से एक आरोपी बाल अपचारी हैं।आरोपियों ने पूछताछ मै बताया की सड़को पर युवकों को बुलेट पर सवार होकर जाता देख उनके मन मे भी बुलेट चलाने का मन था। मगर इतने रूपये नही थें की हम तीनों दोस्त मिलकर भी बुलेट बाइक खरीद सके या घरवाले दिलवा सके। 12 मार्च से पहले हम तीनो घर से गंगा स्नान के लिए गए थें। तब हमने यह बुलेट बाइक थाना परिसर में ख़डी देखी थी।जिसके बाद हम तीनों ने बुलेट बाइक का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।

Tags:    

Similar News