Hapur News: ठेला हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, मुकदमा दर्ज

Hapur News: परिजनों नें युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पीड़ित पिता ने थाने में नामजद दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-18 18:50 IST

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा में मंगलवार की सुबह प्लॉट से ठेला निकालने गए युवक पर दबंगों ने लाठी डंडे और लोहे के सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में देख पिता को पास आता देख दबंग आरोपी अधमरी हालत में युवक को छोड़कर फरार हो गए। परिजनों नें युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पीड़ित पिता ने थाने में नामजद दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।

पिता ने आरोपियों के खिलाफ कराया मुकदमा

मोहल्ला प्रहलाद नगर 20 फुटा रोड निवासी कलवा ने बताया कि सोमवार की रात को बच्चों में विवाद हो गया था। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस से दोनों पक्षों ने आपसी समझौते की बात कही और फैसला कर लिया था। कलवा ने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाकर बेचता हैं। मंगलवार की सुबह पुत्र बंटी उर्फ अमन से पड़ोस के प्लॉट से ठेला निकालने को कहा था। इसके बाद पुत्र ठेला निकालने गया तो पहले से मौजूद जाहिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे और लोहे के सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। पड़ोस के व्यक्ति ने घर आकर सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो पुत्र को अधमरी हालत में छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर दबंग फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर पुत्र को सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने पुत्र बंटी की हालत गंभीर देख मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया। पिता का आरोप है कि पुत्र की पैर की हड्डी, जबड़ा और दांत टूट गए हैं।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस सबंध पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि, घायल युवक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News