Hapur News: भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं का टोल पर हंगामा, पुलिस ने पहुंचकर कराया मामला शांत
Hapur News: कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों पर एक कार्यकर्ता से अभद्रता करने के विरोध में मंगलवार की शाम को छिजारसी टोल पहुंचकर जोरदार हंगामा किया।;
Hapur News:- भाकियू टिकैत ने कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों पर एक कार्यकर्ता से अभद्रता करने के विरोध में मंगलवार की शाम को छिजारसी टोल पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। हंगामें की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टोलकर्मियों ने कार्यकर्ता से रुपये लिए हैं।
टोल कर्मियों पर लगाए यह आरोप
किसान संगठन के नेता हाजी खुशनू ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता मतलूब का पुत्र अनस कार से मंगलवार को हापुड़ से गाजियाबाद किसी काम से जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद टोलकर्मियों से गाड़ी का नंबर होने की बात की तो टोलकर्मी ने गाड़ी का नंबर कंट्रोल रूम पर नहीं होने की बात की ओर टोल शुल्क मांगा। टोल शुल्क नहीं देने की बात पर टोलकर्मियों ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अनस ढाई सौ रुपये टोल शुल्क देकर वहां से चला गया था। जिसके बाद पिता को मामले की जानकारी दी। किसी भी हाल में कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर दोबारा ऐसी घटना होती है तो आंदोलन किया जाएगा।
दोनों के बीच कराया समझौता
इस बारे में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार का कहना हैं कि, भाकियू टिकैत कै संगठन कै कार्यकर्ताओ द्वारा टोल पर हंगामें की सूचना प्राप्त हुई थी।जिसके बाद टोल पर पहुंचकर टोल कर्मियों और किसान संगठन कै बीच वार्तालाप कराकर मामला शांत करा दिया गया था।
मैनेजर ने गलती मान कर कराया मामला शांत
इस संबंध में सहायक मैनेजर नितिन राठी ने बताया कि किसी गलत फहमी के कारण यह मामला हुआ है। संगठन के कार्यकर्ताओं को समझाकर मामला शांत कराया गया है। भविष्य में दोबारा गलती नहीं होने की बात की गई हैं। वहीं टोलकर्मियों को भी कड़ी चेतावनी दी गई हैं।
यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान इमामुद्दीन, रविंद्र, मनोज, मदन पाल, नौशाद, ललित शर्मा, नदीम, विकास, अंकित त्यागी, रोहित आदि मौजूद रहे।