Hapur News: विवाहिता ने उत्पीड़न से परेशान होकर पीया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज

Hapur News: मेरठ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मृतका की मौत के बाद मायके में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-20 11:48 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में मंगलवार को दहेज से प्रताड़ित महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मेरठ के मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

पिता ने कराया मुकदमा दर्ज

जिला गौतमबुद्धनगर थाना जारचा के गांव जैतवारपुर प्यावली निवासी रामकुमार ने बताया कि पुत्री भारती की शादी 28 जून 2020 को गांव गालंद निवासी राजवीर के साथ हुई थी। अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में रुपया खर्च किया था। पुत्री का पति राजवीर, सास सुदेश, देवर गिरीश कम दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। वहीं राजवीर शराब पीकर मार पीटाई करता था। जिससे परेशान होकर पुत्री ने मंगलवार की दोपहर को जहर खा लिया।

तबियत बिगड़ने पर पुत्री को पबला रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक ने मेरठ के मेडिकल के लिए रेफर कर दिया था। पुत्री भारती ने मंगलवार की देर रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मेरठ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मृतका की मौत के बाद मायके में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

सीओ ने दिए कार्यवाही के आदेश

इस से सबंध मै सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News