Hapur News: "जाट"मूवी के एक्टर सनी देओल को लेकर जनता ने सुनाया ये फैसला

Hapur News: सनी देओल की फ़िल्म 'जाट' फ़ाइनलीं लबे इंतजार के बाद दस अप्रैल को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई हैं। सनी देओल फिल्म जाट में भास्कर सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं, जो एक ट्रेवल स्ट्रेंजर है।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-04-10 17:49 IST
Hapur News: "जाट"मूवी के एक्टर सनी देओल को लेकर जनता ने सुनाया ये फैसला

Sunny Deol movie Jaat   (photo: social media ) 

  • whatsapp icon

Hapur News: दर्शकों की नब्ज को पहचानना किसी भी एक्टर के लिए बेहद जरूरी हैं। जिसको फ़िल्मी दुनिया के एक्टर सनी देंओल बखूबी अच्छी तरह से समझते हैं। 80 और 90 दशक के बॉलीवुड एक्शन सनी देओल की 'जाट' फिल्म बृहस्पतिवार को सिनेमा घरों में लग चुकी है।फ़िल्म के हीरो सनी देओल के दीवाने पिलखुवा में भी है। जों जाट फिल्म रिलीज होने से पहले सिनेमा हॉल की 400 सीटों को करीब 1.20 लाख रुपये में बुक कर दिया। इसके बाद ढोल नगाड़ों और बग्गी में जाट फिल्म का पोस्टर लेकर यात्रा निकालकर सिनेमा हॉल पहुंचे। वहीं इस दृश्य को लोगों ने अपने मोबाइल फोनों में भी कैद कर लिया।

'जाट' मूवी को दर्शकों ने किया पास

सनी देओल की फ़िल्म 'जाट' फ़ाइनलीं लबे इंतजार के बाद दस अप्रैल को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई हैं।सनी देओल फिल्म जाट में भास्कर सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं, जो एक ट्रेवल स्ट्रेंजर है। वह रामयापट्नम गांव के वासियों को निर्दयी अपराधी वरदराजा राणतुंगा के आतंक से बचाने आता है। फिल्म में सनी देओल का दमदार एक्शन है और बेहतरीन डायलॉग है। सनी देओल को 'जाट' में एक बार फिर से एक्शन करते हुए देखकर फैंस काफी खुश हैं और इस फिल्म को फुल पैसा वसूल बता रहे हैं।


क्या कहते हैं सनी देओल के फैन

सनी देओल की फिल्म जाट बृहस्पतिवार को सिनेमा घरों में लग गई है। हर कोई जाट फिल्म का पहला दिन पहला शो देखने के लिए सिनेमा घरों के बाहर खड़ा है। ऐसे में मोहल्ला चौधरी जगराज सिंह निवासी प्रदीप तेवतिया ने सनी देओल के दीवानों को फ्री में फिल्म दिखाई है। प्रदीप तेवतिया ने बताया कि वो बचपन से ही सनी देओल के बहुत फैन है। वहीं फिल्म का नाम जाट होने से जाट समाज में काफी उत्साह का माहौल है। सनी देओल ने हमेशा एक दमदार हीरो के किरदार में रोल निभाया है। उन्होंने बताया कि फिल्म को काफी अच्छा रेस्पॉस मिलेगा। क्योंकि सनी देओल ने इस फिल्म में इतनी उम्र होने के बाद भी दमदार किरदार निभाया है। वहीं रणदीप हुड्डा ने फिल्म में विलेन के रोल में दमदार रोल निभाया है।


यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर चीनू चौधरी, मनोज तेवतिया, मनोज चौधरी, कल्लू, रविंद्र, विक्की तोमर, हर्ष शिशोदिया, अंकित तोमर, अनुज त्यागी, सनी राठी, नवीन प्रधान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News