Hapur News: महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका
Hapur News: सुबह स्थानीय लोगों ने शमशान घाट के निकट जंगल में महिला का शव पड़ा देखा। शव की दयनीय हालत को देखकर लोग स्तब्ध रह गए।;
महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका (photo: social media )
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी के जंगल में शमशान घाट के पास मंगलवारकी सुबह एक 35 से 40 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह शव ग्रामीणों को उस समय दिखा ज़ब ग्रामीण श्मशान घाट के रास्ते से गुजर रहें थें। ग्रामीणों ने तुरंत नगर कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास में आसपास के थानों से सपर्क किया।फिलहाल मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
सुबह स्थानीय लोगों ने शमशान घाट के निकट जंगल में महिला का शव पड़ा देखा। शव की दयनीय हालत को देखकर लोग स्तब्ध रह गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई, और सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जमा किए।महिला के चेहरे और शरीर के अन्य भाग पर चोटों के निशान हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों को भी शव मिलने की सूचना दी गई है। गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद मौत का सटीक कारण पता चल सकेगा।जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।