Hapur Crime News: बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Hapur News: वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-07 12:01 IST

Hapur News Today Thieves Stole Thousands of Rupees and Gold Silver From the House

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिंडालपुर में बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाकर हजारों रुपये की नगदी और सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

चोरी की घटना को चोरो ने दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर निवासी जोनेश एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। बृहस्पतिवार को वह अपने भतीजे की शादी में घर बंद करके पत्नी सीमा, बच्चे अंश, नकुल, दीपाक्षी और वंश के साथ खरखौदा गए थे। इसी बीच किसी समय रात में चोरों ने मकान का ताला तोड़ लिया और कमरे की अलमारी में रखे 40 हजार रुपये नकदी , सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।देर रात जब पीड़ित परिवार घर वापस लौटा तो उन्होंने देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसे देख वह घबरा गए। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के दिए आदेश

इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा किया जा रहा हैं। चोरों की तलाश में टीम को लगाया गया हैं। घटना स्थल के आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहें हैं जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News