Hapur News: प्लाट बेचने के नाम पर महिला से ठगी, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
Hapur News: एक महिला से 5.50 लाख रुपए हड़प लिए। रुपए वापस करने की बात पर आरोपियों ने महिला को हत्या की धमकी दी।;
Hapur Crime News
Hapur News:- प्लाट बेचने के नाम पर कुछ आरोपियों ने सर्वोदय नगर की एक महिला से 5.50 लाख रुपए हड़प लिए। रुपए वापस करने की बात पर आरोपियों ने महिला को हत्या की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थें।मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित महिला नें एसपी से लगाई थीं न्याय की गुहार
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में सर्वोदय नगर कालोनी की माया देवी ने बताया कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर की रीनू वर्तमान में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हर्ष विहार कलोनी में रहती है। कुछ दिन पहले रीनू ने पीड़िता से एक प्लाट खरीदने के लिए कहा था। जिसके बाद उसने पीड़िता को मोहल्ला चमरी स्थित 150 वर्ग गज का प्लाट दिखाया। जिसे खरीदने के लिए पीड़िता तैयार हो गई। प्लाट का सौदा 6.03 लाख रुपए में तय हुआ था। 26 नवंबर 2024 को रीनू ने प्लाट का रजिस्टर्ड इकरारनामा पीड़िता के नाम किया था।पीड़िता ने उसे चार लाख रुपए बतौर आरटीजीएस व 1.50 लाख रुपए बैंक खाते से ट्रांसफर किए थे। बाकी के 53 हजार रुपए बैनामे के दौरान दिए जाने तय हुए थे। सात जनवरी 2025 को रीनू ने इस प्लाट को किसी अन्य महिला को बेच दिया। मामले की जानकारी पर पीड़िता को पता चला कि रीनू व उसका भाई संजीत, निशांत, माता जग रोशनी, पति नीरज व बैनामा लेखक विकास कुमार ने उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपए हड़प लिए है। पीड़िता ने सभी आरोपियों से अपने रुपए वापस लौटाने के लिए कहा। रुपए लौटाने से इंकार कर आरोपियों ने पीड़िता को हत्या की धमकी दी।
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।