Hapur Crime News: हापुड़ नगर में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, हत्यारों की तलाश में पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Hapur Murder News: अंकित का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने पिता रामानंद के साथ कारपेंटर का काम करता था।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-02 11:10 IST

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद विहार योजना में खाली पड़े मैदान में रविवार की सुबह युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढी के अंकित के रूप में हुई। उसके पेट और गले पर चाकू से रेतने के निशान थे। मौके पर पहुंचे एसपी ने हत्यारोपयों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की है। फारेसिंक टीम भी मामले की जांच में जुटी है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

क्या है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार, एचपीडीए के ग्राउंड की तरफ से कुछ लोग रविवार की सुबह निकल रहें थें।इसी दौरान उन्हें ग्राउंड में एक खून से लथपथ लाश दिखाई दी।लाश की सूचना से मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।लोंगो ने इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी तो लोगों ने नगर कोतवाली में पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुण एकत्र हो गए। 

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर

हत्याकांड की सूचना पाकर मौके पर नगर कोतवाली के थानाध्यक्ष मुनीष प्रताप चौहान पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। मृतक की शिनाख्त शिवगढ़ी गांव के अंकित के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को भी इसकी जानकारी दी।मौके पर पहुँचे परिजनों ने बताया कि अंकित शनिवार की रात घर से साढ़े नौ बजे घर से निकला था। घटना की जानकारी पाकर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर तथा सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे तथा आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

परिजन का रो रोकर बुरा हाल हुआ

अंकित का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने पिता रामानंद के साथ कारपेंटर का काम करता था। मृतक की दो बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि एक बहन ने कुछ माह पूर्व बुखार से मौत हो गई थी। मां वीरवती का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया था। 

क्या बोले हापुड़ एसपी

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई है। फारेसिंक टीम भी जानकारी जुटा रही है। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही हत्या का अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News