Hapur News: अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब
Hapur News: शराब तस्कर ने गाड़ी की बॉडी को मॉडिफाई कराकर शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थीं।जब उसकी चेकिंग की गई , तो पता चला कि उसमें कोई अन्य सामान नहीं, बल्कि शराब भरी हुई थीं;
Hapur Dehat Thana News: (Image From Social Media)
Hapur News: बिहार में भले ही शराब पर पाबंदी लगी हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी शराब तस्कर बिहार में चोरी छिपे जमकर शराब लेकर जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के जनपद हापुड़ से सामने आया है, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुलेरो पिकअप की गाड़ी को पकड़ा जिसमें शराब तस्कर ने गाड़ी की बॉडी को मॉडिफाई कराकर शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थीं।जब उसकी चेकिंग की गई , तो पता चला कि उसमें कोई अन्य सामान नहीं, बल्कि शराब भरी हुई थीं, जिसको हरियाणा से बिहार स्मगलिंग करके ले जाया जा रहा था। बुलेरो पिकअप गाड़ी से शराब की स्मगलिंग की ये चौंकाने वाली तस्वीरें जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की है। पुलिस ने गाड़ी से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने जब गाड़ी को चेक किया, तो उसमें 25 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां निकलीं। बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।
गाड़ी की बॉडी में छिपाकर लाई जा रही थीं शराब
एएसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुलेरो पिकअप गाड़ी में हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब को हापुड़ के रास्ते बिहार ले जायी जा रही है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने दिल्ली -लख़नऊ नेशनल हाइवे -9 पर चैकिंग शुरू की, तो थाना हापुड़ देहात से पहले कट के पास पुलिस ने बुलेरो पिकअप गाड़ी को आते देखा। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी की बॉडी में कुछ भी सामान नही था। मगर ज़ब पुलिस की निगाहें गाड़ी के टायरो पर पड़ी तो देखा गाड़ी के टायर लोड मान रहें थें.पुलिस का शक यकीन में बदल गया की गाड़ी में ही शराब की पेटिया हैं।गिरफ्तार आरोपी से ज़ब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने शशराब तस्करी के लिए गाड़ी की बॉडी को मॉडिफाई कराकर उसमे अवैध शराब छिपाई हुई हैं।जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी से अवैध शराब निकालकर शराब की गाड़ी को कब्जे में ले लिया और गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
दो लाख की अवैध शराब जब्त
इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सुरेंद्र पुत्र रामफल निवासी मोहल्ला उत्तम नगर तहसील हांसी थाना सदर जनपद हिसार (हरियाणा ) बताया हैं। बिहार में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी हैं। लेकिन इसके बावजूद शराब तस्कर हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में शराब खरीदकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए बिहार में शराब अवैध तरीके से भेज रहे हैं। आरोपी के पास 25 पेटी (Royal stag) हरियाणा मार्का की दो लाख रुपये की शराब व तस्करी में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी बुलेरों पिकअप गाड़ी को बरामद किया हैं।