Hapur Crime News: विवाह समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
Hapur Crime News: मारपीट के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसापास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।;
Hapur News
Hapur Crime News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम आगाहपुर सराय में एक विवाह समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में घायल के पैर और पसलियों में फैक्चर हो गया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
यह था पूरा घटनाक्रम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबूगढ़ थाने में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलाबाद नानपुर निवासी विरेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पीड़ित का भाई जैंदर सिंह 18 फरवरी को गांव आगाहपुर सराय में शादी समारोह में गया था। रात करीब 11 बजे शादी समारोह में उसके गांव के ही रविंद्र, जगत सिंह, एेशपाल, अंकित व अज्ञात लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित के भाई के साथ जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसापास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को गंभीर हालत में लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया । मारपीट में घायल की पैर की हड्डी और पसलियों में फैक्चर आ गया। मारपीट की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि, विवाह समरोह में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।पीड़ित के भाई की तहरीर पर चार नामजद सहित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।