Hapur Crime News: हापुड़ में महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, तीन पर मुकदमा दर्ज

Hapur Crime News: आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर उनका मोबाइल नंबर भी ले लिया था। आरोपी ने एक दिन फोन पर बातें कर उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा भी दिया था...;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-21 16:24 IST

Hapur Crime News Today Gang Rape Case  

Hapur News:-यूपी के जनपद हापुड़ थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने तीन व्यक्तियों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इस घटना का आपत्तिजनक स्थिति में तीनो व्यक्तियों ने महिला का वीडियो बनाया। इसके बाद से तीनों आरोपी महिला को ब्लैकमेल करने लगें। महिला ने एसपी से गुहार लगाकर न्याय की गुहार लगाई थीं। एसपी के निर्देश पर थाना महिला पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस की जुबानी, मुकदमें की कहानी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसपी ऑफिस में गुहार लगाते हुए बताया कि जून 2023 को उन्हें मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी निवासी कशिश पाल ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उन्होंने उसकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर उनका मोबाइल नंबर भी ले लिया था। आरोपी ने एक दिन फोन पर बातें कर उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा भी दिया था। आरोप है कि सात माह पहले आरोपी ने मेरठ चलने की बात कहते हुए उन्हें ततारपुर बाईपास पर बुलाया था। आरोपी की बातों पर भरोसा कर वह ततारपुर बाईपास पर पहुंची थीं। यहां आरोपी अपने ममेरे भाई शुभम व अन्य साथी विवेक कुमार निवासी गांव इकलेंड़ी जिला बुलंदशहर के साथ कार में बैठा हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर बेसुध कर दिया था। आरोप है कि तीनों व्यक्तियों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने आपत्तिजनक स्थिति में उनकी वीडियो भी बनाई थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उनके साथ लगातार दुष्कर्म करता चला आ रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की थीं.

क्या बोले हापुड़ एसपी

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाये जाने के निर्देश दिए गए है।

Tags:    

Similar News