Hapur News: हरियाणा के कार सवारों ने टोल मांगने पर की टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

Hapur Video Viral: हरियाणा के कार सवारों ने की कर्मचारियों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-19 17:42 IST

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा से आए दिन विवादों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। जहां के टोलकर्मी या तो किसी से मारपीट कर देते या पब्लिक का कोई इंसान इनके साथ मारपीट कर देते हैं। या फिर किसी और कारणों से चर्चा में रहते हैं। इसी बीच यहां से एक बार फिर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दो कार में सवार लोग टोल कर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर लात घूंसों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा हैं।

यह था पूरा प्रकरण

दरअसल, आज सुबह दो कारों में कुछ लोग सवार होकर ब्रजघाट की ओर से आ रहे थे।दोनों कार अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा पर रुकी थी। जहां कार सवारों का टोल चुकाने को लेकर टोलकर्मियों से विवाद हो गया। इसके बाद कार सवारों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दिया । उन्होंने टोल प्लाजा पर तैनात बूथ कर्मचारीयों सहित सुरक्षा कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर लात-घूसों से पीटा गया। इसी दौरान किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।

टोल नहीं देने के कारण हुआ विवाद

टोल केंद्र पर मारपीट की घटना के बाद टोल मैनजर का कहना है कि कार में हरियाणा के कुछ लोग सवार थें।कार सवार अपने आप को किसी संगठन से जुड़ा बताते हुए टोल न देने की बात कर रहे थे। जब टोलकर्मी ने टोल की मांग की तो उनके साथ कार सवारों ने मारपीट कर दी थी। घटना के वक्त डायल 112 को सूचना दी गई थी।

पुलिस के आने से पहले फरार हुए कार सवार

जब तक पुलिस टोल प्लाजा पर पहुंची। तब तक कार सवार वहां से भाग चुके थे। इस मामले को लेकर ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव का कहना है कि टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सहित टोल प्लाजा पर लगें कैमरो की फुटेज को खगाला जा रहा है। जों भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।फिलहाल पुलिस के पास अभी कोई भी शिकायत नहीं आयी है।

Tags:    

Similar News