Hapur News: हापुड़ में अपहरण के बाद किशोरी से गैंगरेप, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार
Hapur News:;
Hapur News (Image From Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र इलाके में दुकान पर सामान लेने गई किशोरी का बाइक सवार दो आरोपियों ने अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद आरोपी किशोरी को एक स्कूल के पीछे ले कर गए जहाँ आरोपियों द्वारा गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश तेज कर दी हैं। वही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा हैं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी हैं। वहीं गांव में पुलिस बल तैनात है।
पुलिस की जुबानी, आरोपियों की कहानी
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को एक गांव निवासी किशोरी परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया।उसके बाद से किशोरी घर नही लोटी।बाइक सवार दोनों अपहरणकर्ता ने जबरन नशीला पदार्थ खिलाकर एक स्कुल के पीछे लेकर पहुँचे। जहाँ दोनों आरोपियों ने बारी बारी से किशोरी से गैंगरेप किया। किशोरी ने होश आने पर बदहवास हालत में घर पहुंचकर परिजनों को अपनी साथ हुई घटना के बारे में आप बीती बताई। इस दौरान किशोरी के परिजन आरोपियों घर शिकायत लेकर पहुँचे।जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और पीड़ित परिजनों को थाने लेकर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया। वहीं इस घटना के बाद थाना परिसर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पिलखुवा सीओ अनीता चौहान को थाना हाफिजपुर पुलिस बल के साथ थाना पहुंची और पीड़ित परिजन से मामले की जानकारी की।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
इस सबंध में सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि पीड़ित परिजनो की तहरीर पर एक नामजद और एक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।