Hapur News: 20 लाख की मांग लेकर ससुरालियों ने पिटाई की गर्भपात कराया और घर से निकाला, पिलखुवा कोतवाली का मामला
Hapur News: सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर पति समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।;
Hapur News (Image From Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में दहेज में 20 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पिटाई कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। आरोपी पति ने जबरन दवाई खिलाकर विवाहिता का गर्भपात भी करा दिया। एसपी के आदेश पर महिला थाने में ने पति समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़िता प्रियंका ने कराया मुकदमा दर्ज
पीड़िता प्रियंका ने बताया कि उनकी शादी सात दिसंबर 2022 को रवि प्रताप राणा निवासी धौलाना हाल पता चिरंजीव विहार गाजियाबाद के साथ हुई थी। मायके वालों ने उसकी शादी में 50 लाख रुपये खर्च किए थे और 18 लाख रुपये नगद दिए थे। शादी के समय ससुराल पक्ष के लोगों ने रवि प्रताप को लेखपाल बताया था। लेकिन शादी के बाद उन्हें पता चला कि रवि प्रताप लेखपाल नहीं बल्कि चपरासी के पद पर कार्यरत था।
आरोपियों ने झूठ बोलकर उनसे रवि प्रताप की शादी कराई थी। इसके बाद शादी में मिले दान दहेज से पति रवि प्रताप राणा, सास ममता, ननद रितिका, सिंपल राणा व पायल राणा खुश नही थे। दहेज में 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर आरोपी उनका उत्पीडऩ कर मारपीट करने लगे थे। उन्होंने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी थी। मायके वालों ने आरोपियों को कई बार समझाने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपी अपने हरकतों से बाज नहीं आए थे।
सितंबर माह में वह एक माह की गर्भवती हो गई थीं। इस पर आरोपी पति ने अपनी मां व बहनों को बुलाकर उनकी पिटाई की थी। इतना ही नहीं आरोपी पति ने जबरन दवाई खिलाकर उनका गर्भपात भी करा दिया था। 22 जनवरी को आरोपियों ने पिटाई कर उन्हें घर से निकाल दिया था। वह तब से अपने मायके में ही रह रही हैं।
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर पति समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।