Hapur News : ईंट से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली पलटने से एक की मौत, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News : चालक समेत तीन युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर ट्रॉली सवार युवक बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक के शव को लेकर अपने गांव लौट गए।;
Hapur News (Image From Social Media)
Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के दिल्ली लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाइवे -9 पर स्थित जेएमएस स्कूल के पास टायर फटने से ईंट से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान ट्रॉली पर बैठे एक युवक की मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर ट्रॉली सवार युवक बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक के शव को लेकर अपने गांव लौट गए।
इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार,जिला संभल के गांव मुबारकपुर निवासी मेजुद्दीन(25) अपने तीन साथियों के साथ रविवार की देर रात ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नोएडा जा रहे थे। एनएच-9 स्थित जेएमएस स्कूल के पहुंचने पर ट्रैक्टर का अगला एक टायर अचानक फट गया। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच मेजुद्दीन की ईंटों के बीच दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक समेत तीन युवकों ने किसी तरह ट्रैक्टर ट्रॉली से कूदकर अपनी जान बचाई। सडक़ दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली सवार युवकों ने मेजुद्दीन का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया। इस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को उनके सुपुर्द कर दिया।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में थाना हाफिजपुर के प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई हैं।शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के पोस्टमार्टम सुपुर्द कर दिया गया हैं।