Hapur News: तेंदुआ पिंजरे में नहीं फंसा पर हमले की शिकायतें बंद, अधिकारी कर रहे हैं ये उम्मीद
Hapur News: वन विभाग पिंजरा लगाकर तेंदुए के फंसने का इंतजार कर रहा है,तो उधर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।नवादा कलां, अकबरपुर बुकलाना, माधापुर व धनपुरा में तेंदुए की चहलकदमी से लोग परेशान थे।;
Hapur News (Image From Social Media)
Hapur News: सिम्भावली थाना क्षेत्र के अनूपशहर शाखा की नहर पटरी पर लगातार तेंदुए के हमले की सूचना मिल रही थी। वन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत और विभाग के अधिकारों की अनुमति के बाद पिंजरा लगा दिया। वन विभाग पिंजरा लगाकर तेंदुए के फंसने का इंतजार कर रहा है,तो उधर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।नवादा कलां, अकबरपुर बुकलाना, माधापुर व धनपुरा में तेंदुए की चहलकदमी से लोग परेशान थे। राहगीर तेंदूए द्वारा हमला करने का दावा किया जाता रहा है। वन विभाग के आला अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा में कुत्ते को बांधा है। सोचने की बात है कि जब से वन विभाग ने नहर पटरी पर पिंजरा लगाया है, तब से तेंदुए के हमले की शिकायतें बंद हो गई है। इससे लगता है कि तेंदुआ क्षेत्र छोड़कर कहीं लंबा निकल गया है।
क्या बोले स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है. इसकी वजह से कोई अपने खेत में काम नहीं कर पा रहा है. लोग मांग कर रहे हैं कि इन जानवरों को पकड़ा जाए या कोई और ठोस कदम उठाया जाए. इनको मारना कानूनी रुप से जुर्म है, इसलिए हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं.
क्या बोले वन अधिकारी
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि टीम नहर पटरी पर दिन रात गश्त कर रही है। उधर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा है। तेंदुआ एक स्थान पर ज्यादा समय तक नहीं रहता है, यह जानवर चुलबुला है और इधर-उधर दौड़ता है। फिर भी क्षेत्र के लोग थोड़ी सावधानी जरूर बरतें हैं। लेकिन अब तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वन विभाग की टीम दिन-रात गश्त कर रही है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी है.