Hapur News: हापुड़ में जमीन विवाद को लेकर ऐसे भिड़े लोग, वायरल वीडियो देख सिहर जाएंगे आप
Hapur News: घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर इलाके में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। इसका एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और लाठी डंडे जमकर चले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई।
वायरल वीडियो की कहानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में दोनों पक्ष अलग अलग समुदाय से हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा हैं कि, कुछ लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर दूसरे पक्ष के लोंगो का पीछा कर रहें हैं। वीडियो में कुछ लोंगो को गिराकर लाठी डंडो से पीटा जा रहा हैं। वायरल वीडियो एक सप्ताह पूर्व की बताई जा रही हैं। जिसमें पक्ष के छोटन, जीशान, नासिर और हारून खेत में काम कर रहें थें। इसी दौरान कंदौला गांव के लोंगो ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरो ने लाठी डंडो के साथ धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया। इस हमले में चारों व्यक्ति घायल हुए हैं। वही दूसरे पक्ष ने भी अपने ऊपर मारपीट का आरोप लगाया हैं। जिसमें उदित राणा और जितेंद्र राणा घायल हुए थें।विवाद के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोंगो ने इस घटना का वीडियो बनाया था।
एएसपी ने दिए कार्यवाही के आदेश
इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि,सोशल मिडिया पर एक वीडियो मिला हैं।जिसमें दो समुदाय के लोग आपस में जमीन को लेकर मारपीट कर रहें हैं।जिसको लेकर सबंधित थाने को केस दर्ज कर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया हैं। वायरल वीडियो की जाँच की जा रही हैं।