Hapur News: गस्त के दौरान पुलिस जीप को बस ने मारी टक्कर, दो पुलिस कर्मी घायल

Hapur News: हापुड़ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित पिलर नंबर 123 के पास रविवार को बस चालक ने पुलिस की हाईवे दो में टक्कर मार दी।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-03-23 20:21 IST

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित पिलर नंबर 123 के पास रविवार को बस चालक ने पुलिस की हाईवे दो में टक्कर मार दी। जिसमें मौजूद हेड कांस्टेबल और उपनिरीक्षक घायल हो गए। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

हेंड कांस्टेबल ने कराया मुकदमा

हेड कांस्टेबल ओमकार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार को उपनिरीक्षक धर्मपाल शर्मा के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान निजामपुर से छिजारसी टोल प्लाजा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 123 के पास पहुंचे तो दूसरी दिशा से आ रहे बस के चालक ने बिना साईड देखे बस को मोड़ दिया और चालक ने हाईवे दो में टक्कर मार दी। बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं हाईवे दो क्षतिग्रस्त हो गई और जिसमें उपनिरीक्षक धर्मपाल शर्मा व हेड कांस्टेबल ओमकार सिंह घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को वापस घर भेज दिया।

बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। सीसीटीवी के आधार पर बस चालक की पहचान की जा रही हैं। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News