Hapur Crime News: रास्ते के विवाद को लेकर दबंगो ने माँ बेटे पर किया हमला, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

Hapur Crime News: बृहस्पतिवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने रास्ते से निकलने को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-21 15:54 IST

Hapur News Today Bullies Attack Mother and Son Over Road Dispute 

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में बृहस्पतिवार को रास्ते से निकलने को लेकर विवाद हो गया। पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने मां पुत्र पर लाठी डंडे और फावड़े से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने पहुंच कर दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

कपिल ने कराया मुकदमा दर्ज

पुलिस को दी तहरीर में गांव गालंद निवासी कपिल ने बताया कि घर के पास सरकारी नल लगा हुआ है। जिसके पीछे से रास्ता जा रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने रास्ते से निकलने को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। पड़ोस के अन्य लोगों ने मामले को शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद दो महिला सहित सात दबंगों ने हाथों में लाठी डंडे और फावड़े लेकर घर में आ गए। मां मुन्नी से गाली गलौज कर अभद्रता करना शुरू कर दिया। मां को खून से लथपथ देख कपिल ने बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया। लोगों को देखकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। इसके बाद कपिल अपनी मां मुन्नी को लेकर कोतवाली पहुंचा और दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल कराया भर्ती

इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घायलों को मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News