Hapur News: ऑल्टो कार व ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News: सूचना पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त कार से पुलिस ने दोनों घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।;
Hapur News Today Accident Collision Between Car and Truck on Hapur National Highway
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के दिल्ली लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित रसूलपुर फलाई ओवर पर बुधवार को सुबह छः बजे ऑल्टो कार और ट्रक की टक्कर हो गई।हादसे की जानकारी मिलने पर थाना बाबूगढ पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया की हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकी एक शख्स घायल हो गया है. घायल का सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जबकी मृतक व्यक्ति के शव को मोर्चेरी भेजा गया।
पुलिस मामले की जाँच में जुटी
जानकारी के मुताबिक,बुधवार की सुबह कार चालक जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव मोहम्मद इब्राहिमपुर का गुलाब रब्बानी अपने साथी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के गुलशन प्रधान के साथ हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जा रहें थें। जैसे ही उनकी कार नेशनल हाइवे -9 पर स्थित गांव रसूलपुर के पहुंची तो कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहें ट्रक में जा घुसी और दुर्घटना में दोनों कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखते ही मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त कार से पुलिस ने दोनों घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गुलशन प्रधान को मृत घोषित कर दिया। वही कार चालक का उपचार किया जा रहा है। दोनों की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को सूचना भेज दी है।
पुलिस ने रास्ते से हटवाये क्षतिग्रस्त वाहन
इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी निरिक्षण विजय गुप्ता ने बताया कि, ट्रक और ऑल्टो कार की भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल हुए थें। जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उपचार के दौरान कार सवार व्यक्ति गुलशन की मौत हो गई है। वही दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर थाने पर खड़ा करा दिया गया है।तहरीर मिलने में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।