Hapur Accident News: टाइल्स से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आई महिला की मौत, परिवार में मची चीख पुकार
Hapur News Today: गोबर लेकर जा रही एक महिला की टाइल्स से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया...;
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दिन निकलते ही दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहाँ गांव श्यामपुर जट्ट में गोबर लेकर जा रही एक महिला की टाइल्स से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की जुबानी,सड़क दुर्घटना की कहानी
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली किठौर की ओर से आ रही थी। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट के पास पहुंची तो सुबह के समय मृतक शमशीदा पशुओं का गोबर लेकर जा रही थी। इसी बीच किठौर की ओर से आ रही टाइल्स से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।शव को देखकर परिजनो में कोहराम मच गया। मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीण उन्हें सांत्वना देने में लगें रहे । सड़क हादसे में महिला की मौत की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिवार की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।