Hapur News: सउदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी ,मुकदमा दर्ज
Hapur News: थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के चार दोस्तों की नौकरी सऊदी अरब के रेस्टोरेंट में लगवाने का झांसा देकर एक आरोपी ने उनसे तीन लाख बीस हजार रुपए ठग लिए।;
Hapur News
Hapur News:-यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के चार दोस्तों की नौकरी सऊदी अरब के रेस्टोरेंट में लगवाने का झांसा देकर एक आरोपी ने उनसे तीन लाख बीस हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित द्वारा रुपए वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बहरामपुर बाढ़ली के अब्दुल रहमान ने बताया कि बेरोजगार होने के चलते उसे नौकरी की तलाश थी। 21 अगस्त 2024 को उसकी मुलाकात अज्ञात निवासी गुलजेर अंसारी से हुई। आरोपी ने पीड़ित को उसकी नौकरी सउदी अरब के एक रेस्टोरेंट में लगवाने का आश्वासन दिया। नौकरी पाने की चाहत में पीड़ित उसके झांसे में आ गया। आरोपी ने पीड़ित को भरौसा दिलाया कि वह उसका वीजा व सऊदी अरब में रहने की व्यवस्था भी करा देगा। पीड़ित के मित्र गुफरान, मोहम्मद कैफ व जीशान को भी नौकरी की तलाश थी। जिसपर पीड़ित ने आरोपी की मुलाकात अपने तीन मित्रों से भी करा दी।आरोपी ने एक व्यक्ति की नौकरी लगवाने की ऐवज में आरोपी ने 80 हजार रुपए मांगे। इसपर पीड़ित व उसके तीनों मित्रों ने आरोपी को कुल तीन लाख बीस हजार रुपए दिए थे। इनमें दो लाख रुपए आरोपी के खाते व एक लाख बीस हजार रुपए नगद दिए गए थे। रुपए देने के काफी दिनों तक जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने आरोपी से रुपए वापस लौटाने के लिए कहा। इस पर आरोपी ने रुपए लौटाने से साफ इंकार कर दिया। गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से संपर्क खत्म कर लिया। आरोपी अब भारत से बाहर जाने की फिराक में है।
साइबर थाना पुलिस जाँच में जुटी
इस मामले में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।