Hapur News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम,मुकदमा दर्ज
Hapur News: थाना धौलाना क्षेत्र के गुलावठी मसूरी मार्ग पर स्थित गांव देहरा में बुधवार की सुबह ट्रक सवार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया;
Hapur Road Accident News
Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गुलावठी मसूरी मार्ग पर स्थित गांव देहरा में बुधवार की सुबह ट्रक सवार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं दूसरे युवक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालात को देखकर डॉक्टर ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया।जहां घायल का उपचार चल रहा है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिवार के सदस्य थाना पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की जुबानी, सड़क हादसे की कहानी
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी श्याम सिंह अपने साथी सुनील के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार की सुबह जिला गाजियाबाद के विजयनगर स्थित नौकरी पर जा रहे थे। जैसे ही गुलावठी मसूरी मार्ग स्थित गांव देहरा पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। श्याम सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक श्याम सिंह का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुनील को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। श्याम सिंह की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में परिवार के सदस्य पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
श्याम सिंह की मौत की खबर मिलने पर पत्नी रविता, पुत्र आदित्य और पुत्री अन्नु का रो रोकर बुरा हाल है। जिसके बाद परिवार के सदस्य ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना में ही बैठ गए। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम
मृतक श्याम सिंह का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिसके कारण मसूरी गुलावठी मार्ग से निकलने वाले सैकड़ों वाहनों के पहिया थम गए और परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम लवी त्रिपाठी और सीओ अनीता चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने शव को सड़क से उठाया और नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया.
परिजनों को दिया कार्यवाही का आश्वासन
इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान का कहना है कि ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटजों को खंगाला जा रहा है। परिवार के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया गया है। जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।