Hapur News: विवाहिता की हत्या का प्रयास, दहेज में कार और इक्कीस लाख रूपये न मिलने से थे नाराज

Hapur News: आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी करने का दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर फरार हो गए।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-20 17:13 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ मे अतिरिक्त दहेज में लग्जरी कार सहित इक्कीस लाख रुपयों की डिमांड ना पूरी होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर हत्या का प्रयास किया। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले मे जांच शुरू कर दी है ।

विवाहिता ने कराया ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज

पुलिस के अनुसार,थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा की प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी सात जुलाई 2021 को जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के गांव शकलपुरा के अमित से हुई थी। वर्तमान में ससुराल पक्ष के लोग थाना टीला मोड़ के भोपुरा में रह रहे हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही पति अमित व ससुराल पक्ष के अंकित, शकुंतला, कंचन व अंजु उर्फ अंजली ने अतिरिक्त दहेज में लग्जरी कार व 21 लाख रुपयों की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने धीमा जहर देकर पुत्री की हत्या का प्रयास किया। इस कारण पुत्री के हाथों में ज़ख्म होने लगा।

चार दिसंबर को पीड़िता के पिता उसकी ससुराल पहुंचे। जहां उन्हें पीड़िता के साथ की गई मारपीट व उत्पीड़न का पता चला। पीड़िता की हालत को गंभीर देखते हुए पिता उसे अपने साथ घर लेकर आ गए । जिसके बाद डॉक्टरो से उपचार भी कराया गया । दो फरवरी 2025 को आरोपी एकत्र होकर पीड़िता के मायके पहुंचे।आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी करने का दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है

मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस

इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि विवाहिता की तहरीर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले में जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News