Hapur news: उड़न खटोले में दुल्हन लेने पहुंचा मेरठ का दूल्हा, हेलीकॉप्टर देखने उमड़े लोग

Hapur news: । जैसे ही दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर हेलीपेड पर पहुंचा। एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ एकत्र हो गई. रीति -रिवाज़ के अनुसार नव दंपति का स्वागत किया गया।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-02-26 19:31 IST

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur news: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा। इस नजारे को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थें। यह मामला हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव लुखराडा का हैं। जहाँ पहली बार हेलीकॉप्टर से दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा। बुधवार की दोपहर लुखराडा गांव में बने हेलीपेड के पास ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थीं। जैसे ही दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर हेलीपेड पर पहुंचा। एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ एकत्र हो गई. रीति -रिवाज़ के अनुसार नव दंपति का स्वागत किया गया।

दुल्हन की इच्छा को किया पूरा

मेरठ जनपद के मोहदीनपुर निवासी प्रशांत चौधरी का कहना है कि उनका रिश्ता जनपद हापुड़ के बाबूगढ क्षेत्र के गांव लुखराडा निवासी राजू चौधरी की पुत्री के साथ तय हुआ था।उसकी दुल्हनिया की इच्छा थी। कि में हेलीकॉप्टर में बैठकर उसे लेने आऊ।इसलिए उन्होंने इसके लिए लाखों रुपये खर्च किए।शादी के बाद जब दुल्हन की विदाई का समय आया, तो दूल्हा -दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा हुए। जैसे ही हेलीकॉप्टर ने हेलीपेड से उड़ान भरी तो ग्रामीणों की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा।पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है।

शादी को यादगार बनाने के लिए चुना तरीका

दूल्हा प्रशांत चौधरी ने बताया कि अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए यह तरीका चुना। वहीं, दूल्हे ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद उनकी दुल्हनिया शिवानी चौधरी का यह मन था कि वह अपनी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे। इसके बाद मैंने अपनी दुल्हन की खुशी के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर दिया था।

Tags:    

Similar News