Hapur News: गैस एजेंसी मैनेजर से लुटकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Hapur News: गिरफ्तार बदमाशो ने पूछताछ में अपना नाम गुलफाम पुत्र गुल्लन खा निवासी बहलींम पुर थाना कोतवाली नगर और बिजेंद्र पुत्र छज्जू सिंह निवासी उटरावली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर बताया हैं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-24 19:59 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली इलाके के परतापुर रोड पांच जनवरी को दिन दहाड़े हुई गैस एजेंसी संचालक से लाखों की लूट मामले में स्वाट टीम व पिलखुवा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलासा कर दिया है । मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे घटना में प्रयुक्त बाइक और नकदी को बरामद किया है।एसपी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में घटना से सम्बंधी पूरी जानकारी दी।

आरोपियों ने इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर चौराहे के पास निर्मल गैस एजेंसी स्थित हैं।जनपद गाजियाबाद निवासी राकेश कुमार मुनीम का कार्य करते हैं।पांच जनवरी को वह तीन लाख इक्कीस हजार पांच सौ रूपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए स्कूटी से जा रहें थें। जैसे ही वह लखपत की मढैया वाले मार्ग पहुँचे तो उनका तीन बाईक सवारों ने रास्ता रोककर रोक लिया। इससे पहले की वों कुछ समझ पाते की बदमाशो ने हथियार तानकर उनसे बैंक में जमा कराने हैं रही नकदी को छिन लिया था। जिसके बाद बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थें।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा

गिरफ्तार बदमाशो ने पूछताछ में अपना नाम गुलफाम पुत्र गुल्लन खा निवासी बहलींम पुर थाना कोतवाली नगर और बिजेंद्र पुत्र छज्जू सिंह निवासी उटरावली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर बताया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पैसे की व्यवस्था के लिए अपराधिक घटनाओ को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई एक लाख तीस हजार की नकदी, रुपया जमा करने की पर्ची, एक हेंड बैंग, अवैध हथियार, लूट के रुपयों से खरीदी गई बाईक बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने तेरह फ़रवरी को जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट में पेट्रोल पंप कर्मचारी से दस लाख 70 हजार रूपये की लूट व थाना कविनगर से 27 मई 2024 को एचपीसीएल पेट्रोल पंप मैनेजर से 95 हजार रूपये की लूट को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी बिजेंद्र ने वर्ष 2014 में गुजरात के थाना सेटलाइट जनपद अहमदाबाद में एक करोड़ नो लाख पचास हजार रूपये की लूट व हत्या की घटना में शामिल था।जिसमें वह छः वर्ष जेल में रहने के बाद वर्ष 2014 में जमानत पर बाहर आया था। इसके द्वारा वर्ष 2001 में जनपद बिजनौर के थाना नहटोर में तीन लाख 50 हजार रूपये की पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अंतर्राज्यीय लूटेरे हैं।

जों अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद, गुजरात राज्य में हत्या, लूट, डकैती, व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।इस घटना में शामिल दो आरोपी इकराम पुत्र अकबर निवासी ग्राम सैमली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर, हाल पता नईबस्ती एक मीनार मस्जिद के पास कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, नावेद पुत्र रशीद निवासी काला आम चौराहा के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया हैं।

Tags:    

Similar News