Hapur news: मृत्युभोज के खर्चे को लेकर चाचा भतीजे में मारपीट, कपूरपुर थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी

Hapur news: थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव के चाचा भतीजे का मृत्यभोज के खर्चे को लेकर मारपीट हो गईं। जिसके बाद आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मोके से फरार हो गए। पीड़िता महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-02-28 19:50 IST

Hapur Kapoorour Thana News (Image From Social Media)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव के चाचा भतीजे का मृत्यभोज के खर्चे को लेकर मारपीट हो गईं। जिसके बाद आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मोके से फरार हो गए। पीड़िता महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

पीड़ित महिला ने कराया मुकदमा दर्ज

पीड़िता ने कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की उसकी सास का देहांत कुछ दिन पूर्व हो गया था। मंगलवार को सांस की अरष्टि गांव में की गई थी।बुधवार को जब पीड़िता के बेटे ने अपने सगे चाचा और उसके पुत्रों को मृत्युभोज में हुए खर्च को लेकर बातचीत की तो दोनों पक्षों में वाद-विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान महेश व उसके पुत्र दुष्यंत, पंकज, शिवम ने एक राय होकर वादिनी के पुत्र अमित के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर दी। आरोपी जाते-जाते अमित व उसकी मां को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिसको लेकर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया हैं।

क्या बोले पुलिस की जिम्मेदार

इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता द्वारा घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई ।

Tags:    

Similar News