Hapur News: बाईक पर लेटकर खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, यातायात पुलिस नें लगाया जुर्माना

Hapur News:स्टंट के दौरान मोहल्ले में मौजूद लोग डर गए और बाइक सवार बेखौफ यहां से चले गए। लेकिन स्टंट करने वाले युवा भी स्टंट करने से बाज नही आ रहें हैं।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-04 13:08 IST

Hapur News Today Young Man Dangerous Stunt

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में बाइक या कार चलाते हुए जान हथेली पर लेकर स्टंट करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसे जानलेवा स्टंट देख आम लोग सहम जाते हैं, लेकिन युवक इससे बाज नहीं आते।आए दिन हादसे भी होते हैं, फिर भी युवक सबक नहीं लेते हैं।ऐसा ही ताज़ा मामला जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के पॉस कॉलोनी न्यू शिवपुरी से सामने आया है।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के पॉस इलाके के न्यू शिवपुरी मोहल्ले में भी बाईक सवार का स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा हैं। इसमें देखा जा सकता हैं। कि एक युवक बाईक पर लेटकर अपने हाथों को हवा में लहराते हुए स्टंट कर रहा हैं। बाईक यदि थोड़ा भी डिस बैलेंस हो जाए तो बाईक सवार की जान पर भी बन आ सकती थीं।जबकि इस पॉस इलाके में पुलिस की बाईक और गाड़ी हर वक़्त राउंड लगाती रहती हैं। बाइक सवार ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए सरेराह स्टंट किए। स्टंट के दौरान मोहल्ले में मौजूद लोग डर गए और बाइक सवार बेखौफ यहां से चले गए। लेकिन स्टंट करने वाले युवा भी स्टंट करने से बाज नही आ रहें हैं।

चेकिंग के दावे पर सवाल

पुलिस शहर के मुख्य बाज़ारों में चेकिंग का दावा करती है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने से पुलिस के इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो कितनी पुरानी है, यह तो जांच में ही सामने आएगा। इससे पहले भी रेलवे रोड चौकी के सामने भी कार सवार का स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था। कुछ मामलों में तो चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी ही इन वाहनों की चपेट में आने से बच चुके हैं । कई लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। फिर भी इस तरह के मामले थम नहीं रहे हैं।

यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

इस सबंध में यातायात प्रभारी छविराम ने जानकारी देते हुए बताया कि, वीडियो की जाँच की तो पता चला कि बाईक वरुण कुमार के नाम से दर्ज हैं। इस मामले में यातायात पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीस हजार रूपये का चालान काटा हैं। यातायात प्रभारी ने आम लोंगो से भी अपील की हैं। कि वे स्टंट ड्राइव या रैश ड्राइव करने वालों की जानकारी दें, सभव हो तो उनका फोटो या वीडियो भी दें सकते हैं. अब सुनिश्चित किया गया हैं। कि ऐसे स्टंट मैन और रैस वाहन चालकों का लाइसेंस रद किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News