Hapur News: नाबालिग लड़की को लेकर युवक फरार, मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी
Hapur News: गांव निवासी पिता ने कपूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी 16 वर्षीय (नाबालिग) किशोरी को पड़ोस में रहने वाले युवक पर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है।;
hapur news
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र इलाके से पड़ोस मे रहने वाला युवक एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस नें आरोपी के मोबाइल फोन को सर्विसलांस पर लगाकर लोकेशन की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी व नाबालिग का पता नहीं चला सका है।
पिता ने कराया मुकदमा दर्ज
दरअसल, एक गांव निवासी पिता ने कपूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी 16 वर्षीय (नाबालिग) किशोरी को पड़ोस में रहने वाले युवक पर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी अपने मामा के यहां रहने के लिए गई थी। पांच अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे वह दुकान से समान लेने गयी थी। जों की सामान लेकर वापस नही लोटी। बेटी के ना आने पर परिजनों ने उसकी आस पास पड़ोस में काफ़ी तलाश की।
मगर मासूम के बारे में कोई भी सूचना नही मिल सकी। काफ़ी खोजबीन के बाद जानकारी मिली की उनकी बेटी को गांव निवासी शेख पुर खिचरा ब्रजेश उर्फ़ बिरजू पुत्र अतर सिंह अपने दो साथियो के साथ मामा के यहां से बहला फुसलाकर ले गया हैं। जिसे गांव निवासी ने देखा यह लोग जाते-जाते मेरे परिवार वालों को गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। पीड़ित को भय हैं कि आरोपी ब्रजेश उर्फ़ बिरजू उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कारित कर देगा।पीड़ित नें आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग किशोरी को बरामद करने की मांग की हैं।
क्या बोले थाना प्रभारी
इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।