Hardoi News: आरक्षी कलीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने दिया इनाम, जानें किस मामले में मिला इनाम

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षी को इनाम की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2022-12-19 18:49 IST

आरक्षी कलीम को पुलिस अधीक्षक ने दिया इनाम

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षी को इनाम की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी कलीम को 10 हजार का नगद इनाम दिया गया।इनाम पाकर आरक्षी ने पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करते रहने का आश्वासन दिया।

23 नवम्बर की मध्यरात्रि को 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान 23 नवम्बर की मध्यरात्रि को 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के पास से 304 ग्राम स्मैक जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख के करीब है व एक मोटरसाइकिल को जप्त किया था।अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स में स्मैक रखकर ले जा रहे थे।

युवक के पास से हुई स्मैक बरामद

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यू के दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड पर 23 नवंबर को राजा बक्कस सिंह वाली गली में एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तभी वह युवक भागने लगा जिससे पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ व जामातलाशी के दौरान युवक के पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

उसी दिन 23 नवंबर को शहर के ही पीडब्ल्यूडी चौराहे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोकने का पुलिस द्वारा रोक जाने से युवक वहाँ से तेज़ गति से भागे जिससे पुलिस ने ज़िन्दपीर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में तीनों अभियुक्तों के पास से मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स में स्नेक बरामद हुई थी।

Tags:    

Similar News