बस 15 रूपए में बिक रही 'मोदी पिचकारी', जानें क्या है 'योगी पिचकारी' का दाम

होली करीब है! ऐसे में तरह तरह के पिचकारियो से बाजार भरा पड़ा है। चायनीज पिचकारियों का बाजारों से बहिष्कार हो गया है। ऐसे में इस बार की होली में मोदी और योगी पिचकारियों ने जगह ले ली है। भारत में निर्मित रंग बरंगी मोदी व योगी स्टीकर लगी पिचकारियों की मांग जबरजस्त है।

Update:2018-02-26 12:51 IST

गोरखपुर: होली करीब है! ऐसे में तरह तरह के पिचकारियो से बाजार भरा पड़ा है। चायनीज पिचकारियों का बाजारों से बहिष्कार हो गया है। ऐसे में इस बार की होली में मोदी और योगी पिचकारियों ने जगह ले ली है। भारत में निर्मित रंग बरंगी मोदी व योगी स्टीकर लगी पिचकारियों की मांग जबरजस्त है।

मोदी पर भारी पड़े योगी

- होली के इस बाजार में मोदी पर योगी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।

- योगी की पिचकारी 25 से 30 रुपये में बिक रही है तो वही मोदी पिचकारी 15 से 20 रुपये में ही सिमट कर रह गई है।

- फिलहाल इन दोनों पिचकारियों के अलावा कई और पिचकारियां हैं।

गोरखपुर के होलसेल मार्केट पांडेहाता में दर्जनों दुकानों पर सैकड़ो हजारों की संख्या में रंग बिरंगी पिचकारियां सजी पड़ी हैं। लेकिन इन सब के बावजूद ग्राहक कुछ ख़ास किस्म की पिचकारियों की मांग कर रहे हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं योगी और मोदी पिचकारी की जिसकी मांग इतनी है की होली से हफ्ते भर पहले ही इन पिचकारियों की शोर्टेज हो गई है। फिर भी लोग मुह मांगी कीमतों पर इन पिचकारियों को खरीदने के लिए व्याकुल हैं। गोरखपुर और आस-पास के बाजारों में योगी पिचकारी मोदी पिचकारी को मात दे रही है और योगी पिचकारी की मांग बहुत जबरजस्त है।

इस संबंध में व्यापारी मोहित पटवा और विनोद गुप्ता ने बताया की इस बार होली के बाजार में सबसे ज्यादा मांग योगी पिचकारी की है। जहां मोदी 15 रुपए में बिक रहे हैं, वहीं योगी पिचकारी 25 रुपये में बिक रही है।

Similar News