[nextpage title="next" ]
लखीमपुर-खीरी: पटाखा व्यवसायी के घर मे भीषण विस्फोट होने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए पिता-बेटे को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। घटना की सूचना पाकर फोरेंसिक टीम और एसपी अखिलेश चौरसिया ने निरीक्षण किया।
क्या है मामला ?
-घटना मोहल्ला बाजार वार्ड कस्बा धौरहरा की है।
-जहां पटाखा व्यवसायी मोहम्मद सफी के घर में सोमवार रात 3 बजे भीषण विस्फोट हो गया।
-जिससे मकान का पिछला हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया और भयंकर रूप से घर के अंदर आग फैल गई।
-मकान की छत पर सो रही सफी के बेटे हबीबुल्ला की पत्नी शहनाज (38) और उसका बेटा अफजल (5) की छत गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई।
-वहीं मोहम्मद सफी के बेटे हबीबुल्ला (40) और सीबू (17) गंभीर रूप से झुलस गए।
-जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।
-आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
-आनन-फानन में लखीमपुर से दो, निघासन से एक और धौरहरा से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
पड़ोस के मकानों में भी पड़ी दरारें
-विस्फोट इतना भीषण था कि पड़ोस के मकानों में भी दरारें पड़ गई।
-विस्फोट के बाद कस्बे में अफरा-तफरी के माहौल में काफी संख्या में लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े।
-सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए।
-घटना स्थल पर पर्याप्त पुलिस फोर्स दिन-भर तैनात रही।
यह भी पढ़ें ... नाटकीय ढंग से किया बुजुर्ग दंपति को किडनैप, किडनैपर्स की सरगना है लड़की
विक्टिम परिवार बैट्री और बूस्टर में शार्ट-सर्किट की बात कह रहा
-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने घर के अंदर जल रहे सिलेंडर को बाहर फेंका।
-जिसे फायर ब्रिगेड के जवानों ने निष्क्रिय किया।
-हालांकि विक्टिम परिवार की तरफ से दी गई तहरीर में बैट्री और बूस्टर के शार्ट-सर्किट होने से इतना बड़ा हादसा बताया जा रहा है।
-घटना स्थल का मुआयना सीओ धौरहरा मनोज यादव, एडीएम ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एसपी अखिलेश चौरसिया और फोरेंसिक टीम ने किया।
-जबकि कस्बे में भय का माहौल बना हुआ है।
पटाखा व्यवसायी का लाइसेंस नहीं था रिनूअल
-कस्बे की मेन रोड पर घनी आबादी के बीच घर के अंदर हुए भीषण विस्फोट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
-सूत्रों के अनुसार पटाखा व्यवसायी का लाइसेंस रिनूअल भी नहीं था।
-जबकि धड़ल्ले से गोला पटाखों की बिक्री घर से हो रही थी।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]