Meerut News: मेरठ में महारोजगार मेले के समापन पर नियुक्ति पत्र पाने वाले छात्रों से बोले डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी-निष्ठा से कार्य करते हुए देश निर्माण में भागीदार बनें
Meerut News: सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महारोजगार मेले का सफलतापूर्वक समापन हो गया।;
Meerut News
Meerut News: आज यहां स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महारोजगार मेले का सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने महारोजगार मेले में नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र बांट कर सम्मानित किया। नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र मिलते ही चयनित छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठें। इस मौके पर डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी मेले के दौरान चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी निष्ठा से कार्य करते हुए देश निर्माण में भागीदार बनें। जिन छात्र छात्राओं को नौकरी नहीं मिल पाई है, वें निराश न हो, बल्कि कठिन परिश्रम के साथ गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने से सफलता अवश्य मिलेगी। जिस प्रकार एक चींटी बार बार प्रयास करके अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करती है। इसी प्रेरणा से विद्यार्थियों को जीवन में प्रयास करते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें देश निर्माण में भागीदार बना रहे है। भारत सरकार छात्र विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
प्रतिकुलपति कर्नल डॉ.देवेन्द्र स्वरूप ने कहा कि महारोजगार मेले में नौकरी के साथ विद्यार्थियों को ज्ञान व अनुभव भी प्राप्त हुआ है। जिन छात्र छात्राओं का चयन नही हो पाया है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय जल्द रोजगार मेले का आयोजन करेगा। ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया दो दिवसीय महारोजगार मेले में 2617 छात्र छात्राएं पंजीकृत हुए। कम्पनियों ने विद्यार्थियों की योग्यता को परख कर उनका चयन किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे संस्थानों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों का भी बड़ी संख्या में चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। महारोजगार मेले में प्रत्येक छात्र ने लगभग तीन कम्पनी में अपना इंटरव्यू दिया। लगभग 4000 इंटरव्यू किए गए।
सहायक निदेशक रोजगार शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि दो दिवसीय महारोजगार मेले में लगभग 100 कम्पनियों ने चयन प्रक्रिया में 1326 छात्र छात्राओं का चयन किया है। सभी छात्र छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए है एवं 20 कंपनियों की चयन प्रक्रिया अभी चल रही है, जिनका अगले दो दिनों में परिणाम घोषित किया जाएगा। कुलसचिव एम याकूब ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चयनित सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक रोजगार शशि भूषण उपाध्याय, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. कपिल कुमार, डॉ.एससी तिवारी, डॉ.अनिंदय भांझा, डॉ.एससी थलेडी, रामप्रकाश तिवारी, समीर सिंह एवं महारोजगार आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।