VIDEO: दरोगा के सामने हुआ तमंचे पर डिस्को, इस तरह देखते रहे वर्दी वाले

Update:2016-07-08 19:07 IST

सीतापुर: यूपी में हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सीतापुर का है, जहां एक तिलक समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग हुई। इस मौके पर दरोगा साहब भी वहां मौजूद थे, लेकिन वह नाच-गाना देखने में इतने मशगूल थे कि उन्होंने इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया। वहां मौजूद एक शख्स ने दरोगा की लापरवाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह मामला जब आईजी ए.सतीश गणेश तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इस हर्ष फायरिंग केस में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें से दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।

Full View

क्या है पूरा मामला ?

-हर्ष फायरिंग का यह मामला रामपुर कलां थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव का है।

-गांव के रहने वाले प्रद्युम्न का विवाह रामपुर कलां थानाक्षेत्र के गांव कबरा से तय हुआ था।

-गुरुवार को प्रद्युम्न का तिलक समारोह था, जिसमें नाच-गाने का भी इंतजाम किया गया था।

-इसी समारोह में दरोगा सीताराम स्वर्णकार को भी न्योता दिया गया था।

-समारोह के दौरान जब नाच-गाना चल रहा था, तभी बीच में हर्ष फायरिंग शुरू हो गई।

करीब 70 राउंड हुए फायर

-करीब एक घंटे तक 60 से 70 राउंड फायर किए गए।

-यह सब दरोगा के सामने होता रहा, लेकिन उन्होंने हर्ष फायरिंग बंद नहीं करवाई।

-दरोगा साहब इस दौरान नाच-गाने का पूरा लुत्फ उठाते रहे।

-वहां मौजूद एक शख्स ने दरोगा की इस लापरवाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

-वीडियो वायरल होते ही आईजी सतीश गणेश ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए।

5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

-इस मामले में भगवंतपुर निवासी रामनरेश भार्गव, उसके पूत्र सानू, तालगांव थानाक्षेत्र के ग्राम राही धोंधी निवासी भोलू सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

क्या कहना है थानाध्यक्ष ?

-थानाध्यक्ष यदुनंदन सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर की तहरीर पर राम नरेश भार्गव समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है।

-इन पर हर्ष फायरिंग, लाइसेंसी असलहों के प्रदर्शन आदि का मामला दर्ज किया गया है।

-रामनरेश भार्गव और उसके बेटे सानू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News