लखनऊ: शनिवार को राजधानी में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (IGCL) का उदघाटन बॉलीवुड के तडके के साथ हुआ। लीग के मैचों का आयोजन स्पोर्टस कॉलेज, सहारा स्टेट्स, एलडीए स्टेडियम और केकेसी कॉलेज के मैदानों में होगा।
बॉलीवुड का तड़का झूम के नाचे खिलाडी और दर्शक
-उद्घाटन के मौके पर सांसद धर्मेंद यादव, पूर्व सांसद सुशीला सरोज और आईजीसीएल के चेयरमैन अनुराग भदौरिया ने भी प्लेयर्स का हौंसला बढ़ाया।
-वहीँ सिंगर भूमि त्रिवेदी, सिंगर तोशी, बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश, जरीन खान और आईजीसीएल के टाईटिल सांग ’बल्ला घुमाएंगे किस्मत चमकाएंगे’ की राईटर अनुपमा राग के गानों पर ने दर्शकों के साथ-साथ खिलाडियों ने भी जमकर ठुमके लगाए।
200 टीमें खेलेंगी
-लीग में 3 से 6 अप्रैल तक क्वालीफायर मैचों का आयोजन होगा।
-जबकि नॉक आउट दौर के मैचों की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी।
-लीग के मैचों में प्रदेश के विभिन्न जिलों की 200 टीमें क्वालीफायर लीग मैचों में शिरकत करेंगी।
-इन टीमों से 32 टीमें नॉक आउट दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।
-लीग का फाइनल मुकाबला 16 अप्रैल को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें...CM Vs IAS मैच का पूनम पांडे ने लिया ऐसा मजा, ट्विटर पर बता डाला IGCL
पुलिस ने भी ली सेल्फी
-इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर अपने सामने सेलेब्रिटी को देखकर पुलिस ने भी जमकर सेल्फी ली।
-आम जनता हो या पुलिस सब इन लम्हों को कैमरे में कैद करने से अपने आपको नहीं रोक पाए।
बल्ला घुमायेंगे किस्मत चमकायेंगे
-आईजीसीएल की थीम बल्ला घुमाओ किस्मत बनाओ है।
-जिसमें हर छक्के पर 500 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
-प्रतियोगिता में कुल 6,50,000 रूपए की ईनामी राशि भी दांव पर है।
-इस लीग में जीतने वालीं टीम को 3 लाख रूपए मिलेंगे।
-उपविजेता टीम को 2 लाख रूपए, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख रूपए और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
महिलाएं भी उड़ाएंगी छक्के-चौके
-महिलाओं को भी इस लीग में छक्के-चौके लगाने का मौका मिला है।
-लीग में 10 अप्रैल को एक फ्रेंडली मैच कराया जाएगा।
-जिसमें लखनऊ की महिला पत्रकारों, फिक्की, पीजीआई के डॉक्टरों और महिला टीचर्स की टीमें बनाकर उनके बीच मैच कराए जाएंगे।
प्रत्यूषा की मौत पर जताया अफसोस
-प्रत्यूषा बनर्जी की सुसाइड पर सिंगर तोशी ने कहा कि महिलाओं को हिम्मत से काम लेना चाहिए।
-हमारे समाज में महिलाओं की काफी इज्जत है।
-किसी भी तरह के स्ट्रेस में सुसाइड जैसे कदम नहीं उठाने चाहिए।
-सिंगर अनुपमा राग ने बताया कि ग्लैमर की दुनिया में डिमांड कम है और टैलेंटस की सप्लाई ज्यादा है।
-प्रत्यूषा की मौत का काफी अफसोस है।