Shrijita में दिखी नारी सशक्तिकरण की छाप, मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने की सराहना

Update:2018-07-08 21:26 IST

लखनऊ: राजधानी में इनर व्‍हील क्‍लब लखनऊ द्वारा पहली इंटरसिटी मी‍ट रविवार को एक निजी होटल में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की थीम ‘इंपावर एंड इवॉल्‍व’ रखी गई थी। इस कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा की जिम्‍मेदारी लेने के साथ साथ नारी सशक्तिकरण की छाप दिखाई दी। लखनऊ की मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने बतौर मुख्‍य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की। उनके साथ ही कनक रेखा चौहान इस कार्यक्रम की गेस्‍ट ऑफ ऑनर रहीं।मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

इन चार कामों की हुई सराहना

इनर व्‍हील क्‍लब की एडिटर ऋतु जैन ने newstrack.com को बताया कि कार्यक्रम का आयोजन क्‍लब की डिस्ट्रिक्‍ट चेयरमैन शालिनी तलवार के निर्देश पर किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत में इनर व्‍हील क्‍लब लखनऊ की सेक्रेटरी अर्चना बाजपेई ने इनर व्‍हील प्रेयर पढ़ी। इसके बाद अर्चना बंसल ने सबका स्‍वागत किया। चेयरमैन शालिनी तलवार ने क्‍लब के बुलेटिन पढ़कर सबको सुनाए। इसमें चार प्रोजेक्‍ट्स के बारे में बताया गया। क्‍लब के इन चार प्रोजेक्‍ट्स की मेयर संयुक्‍ता भाटिया संग सबने सराहना की है। इनमें जरूरतमंद महिलाओं को चार सिलाई मशीनों का वितरण, इनवायरमेंट कोआर्डिनेटर शिखा जैन द्वारा प्‍लांट चेन बनाना, सरिता नामक महिला को स्‍वावलंबी बनाने के लिए उसे ब्‍यूटी पार्लर की ट्रेनिंग देना और इनर व्‍हील क्‍लब की होर्डिंग के माध्‍यम से ब्रांडिंग करना शामिल है।

कल्‍चरल प्रस्‍तुति ने बांधा समां

इस कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। इसके साथ ही क्‍लब के मेंबर्स भारती जैन, प्रियंका मोहन, सुरभि भार्गव, पूजा भार्गव, दीक्षा जैन, संतोष विश्‍नोई, प्रीती कुमारी और उर्वशी अरोड़ा ने एक मनमोहक डांस स्किट प्रस्‍तुत की। इसके अलावा इस कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर एक पैनल डिस्‍कशन का भी आयोजन किया गया। अंत में वाइस चेयरमैन रीता भार्गव ने सबको कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्‍यवाद दिया।

Similar News