Jalaun News: घर से लापता वृद्ध का शव कुएं में तैरता हुआ मिला, मौके पर पहुंची पुलिस

Jalaun News: आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मोहल्ले में बने पुराने कुएं में शव तैरते हुए दिखाई दिया।;

By :  Afsar Haq
Update:2025-04-11 09:11 IST

घर से लापता वृद्ध का शव कुएं में तैरता हुआ मिला (Social Media)

Jalaun News: आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब मोहल्ले में बने पुराने कुएं में शव तैरते हुए दिखाई दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अनन- फनन में मोहल्ले वासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में पड़े शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, परिजनों ने बताया कि वह कल शाम से लापता हो गए थे, जिनकी रात भर खोज होती रही। वह मानसिक रूप से बीमारी चल रहा था।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, कोंच कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला प्रताप नगर निवासी देवीशरण यागिक कल रात 12:00 बजे घर से लापता हो गया था। शाम को जब भाई घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, बताया गया है कि वह मानसिक रूप से बीमार था, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन की तो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुएं की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया था। सुबह के वक्त फिर से उसकी खोज करने पर देवीशरण का शव कुएं में उतराता हुआ दिखाई दिया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

वहीं , चीख पुकार सुनकर मोहल्ला की कुएं के पास भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच पर ताल करके परिजनों से भी जानकारी ले रही है।

Tags:    

Similar News