Jalaun News: जालौन में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी महिला बच्चों सहित 14 घायल
Jalaun News: हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।;
Jalaun News
Jalaun News: जालौन में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में बच्चों का महिलाओं समेत 14 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के कुकरगांव के पास स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप का है जहां उरई के मोहल्ला सुशील नगर निवासी चंद्रशेखर के यहां जवारे बोए हुए थे जो की जालौन कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में माता हल्का देवी मंदिर पर चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से गए हुए थे। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 20 श्रद्धालु सवार थे और वह जवारे चढ़ाकर वापस उरई लौट रहे थे इसी दौरान जैसे ही वह तो घर गांव के पास स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बोलेरो को देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से अपना संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जा पलटा ।
जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 14 लोग घायल हो गए हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। हादसे के बाद उरई सीओ अर्चना सिंह, शहर कोतवाल अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।