Jalaun News: मधुमक्खियों का बड़ा हमला, जालौन में शिविर में दो दर्जन लोगों को मारे डंक

Jalaun News: कोंच पड़री नाका स्थित हुल्का देवी मंदिर कैंपस में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का शिविर चल रहा था। मंदिर में दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा था तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया और वहां अफरातफरी मच गई।;

By :  Afsar Haq
Update:2025-03-03 16:46 IST

जालौन मे शिविर पर मधुमक्खियों का हमला, दो दर्जन लोगों को मारे डंक (Photo- Social Media)

Jalaun News: जालौन मंदिर कैंपस में चल रहे शिविर में अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हमले से मची अफरा-तफरी में कई कैडेट्स और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मधुमक्खियों ने डंक मार घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है।

बता दें कि सोमवार की दोपहर कोंच पड़री नाका स्थित हुल्का देवी मंदिर कैंपस में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का शिविर चल रहा था। मंदिर में दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा था तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया और वहां अफरातफरी मच गई। जिसे जहां जगह मिली वो वहां को भाग लिए। इस हमले में मधुमक्खियों ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को डंक मार घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में कुछ लोग ज्यादा घायल हो गए थे उन्हें कोंच सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों की टीम ने उनका उपचार किया।


इन लोगों को मारे गहरे डंक

कोंच। एनएसएस शिविर में मधुमक्खियों के हमले में जिन्हें गहरे डंक लगे हैं उनमें शिविर प्रभारी महेंद्र नाथ मिश्रा, सुनील कुमार लिपिक,छात्र विकास पटेल, के अलावा दर्शन करने आए ठेकेदार संजय अग्रवाल,व शादी संबंध को लेकर जालौन से आए मानवेन्द्र और अमित को गहरे डंक लगे हैं।


पहले भी हो चुका हमला

जालौन कोंच नगर व आसपास इलाकों में मधुमक्खियों के हमले की ये पहली घटना नहीं है। सबसे पहले घुसिया गांव में शवयात्रा में मधुमक्खियों ने हमला कर 50 से ज्यादा लोगों को डंक मारे थे। उसके बाद नगर में स्थित परमहंस लाज में मधुमक्खियों के डर से एक विवाह समारोह स्थिगित करना पड़ा था। और आज हुल्का देवी मंदिर कैंपस में मधुमक्खियों का दूसरा मामला सामने आया।

Tags:    

Similar News